ठाणे

Published: May 28, 2021 09:03 PM IST

Ambarnathजीआईपीआर डैम के पास में चलती है शराब की पार्टी!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. वालधुनी नदी (Valdhuni River) का उगम स्थान स्थानीय जीआईपीआर डैम (GIPR Dam) के समीप है। जो अंबरनाथ के आनंदनगर एमआईडीसी (Anandnagar MIDC) परिक्षेत्र में आता है। इस स्थल पर कुछ अति उत्साही युवक पार्टी करते है और खाने पीने के बाद बचा हुआ सामान वहीं छोड़कर चले जाते है। इसमें मांस और शराब की खाली बोतलों का समावेश होता है।

बताया गया है कि ऊक्त डैम के आसपास बड़े पैमाने पर लोग मौज मस्ती के लिए आते हैं। इसी तरह लोग अपने ट्रक, कार और अन्य गाड़िया भी यहां आकर धोते हैं। जो शराब पीने आते हैं वह लोग खाली बोतलें, नास्ते, वेफर्स के पैकेट इस कारण डैम के किनारे या कुछ डैम के पानी फेंकते है, जिससे पानी प्रदूषित हो रहा है। डैम रेलवे की संपत्ति है।

इस काकोले तालाब टैंक के लिए कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। लोग अपनी गाड़ियों के अलावा गाय, भैंसे भी यहां लाकर धोते हैं। डैम का पानी इस्तेमाल करने वाले रेलवे के रेलनीर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।