ठाणे

Published: May 12, 2022 06:44 PM IST

Thane Crime पेरोल पर रिहा आरोपी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़ें पूरी खबर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की यूनिट 5 की टीम ने हत्या के मामले में सजा भोग रहे और पेरोल (Parole) पर छूटने के बाद डकैती और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे (Killer) सहित उसके दो साथियों (Two Accomplices) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पकड़े गए प्रेम सिंह (Prem Singh) उर्फ पप्पू , दत्ता पाटिल (Datta Patil) और सूरज यादव (Suraj Yadav) के पास से पुलिस ने 3 देशी पिस्तौल (3 Country Pistols) और 8 जीवित कारतूस (8 Live Cartridges) जब्त किया है। सभी को 18 मई 2022 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। 

पप्पू सिंह के खिलाफ वर्ष 2004 में चेंबूर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज हुआ था और वह कोल्हापुर जेल में सजा भुगत रहा था। पिछले दिनों वह पेरोल पर छूटा था। दत्ता पाटिल के खिलाफ कलवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है और वह भी कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। पप्पू और उसके साथियों के येऊर और कर्जत स्थित फार्म हाउस पर डकैती डालने की खबर सीनियर पीआई विकास गोडके को लगी थी। मिली सूचना पर गोडके के नेतृत्व में पीआई अरुण क्षीरसागर, एपीआई भूषण शिंदे और पीएसआई शिवाजी कानड़े की टीम ने येऊर के करीब जाल बिछाया और तीनो को धर दबोचा। लूटेरों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हुआ।