दहेज (फाइल फोटो)
दहेज (फाइल फोटो)

    Loading

    कल्याण : एक विवाहिता (Married) के साथ उसके पति (Husband), ननंद (Nand), सास (Mother-in-law), नंदोई (Nandoi), के द्वारा मारपीट (Beating) कर घर से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है, महात्मा फुले चौक पुलिस (Mahatma Phule Chowk Police) ने पीड़ित विवाहिता अंकिता प्रवीण सिंह 25 की शिकायत पर आईपीसी की धारा (Section of IPC) 324, 323, 504, 506 के तहत पति प्रवीण सिंह, सास मंजू सत्येंद्र सिंह ,ननंद श्वेता अजय सिंह, नंदोई अजय सिंह, के खिलाफ मामला दर्ज किया है,और आगे की जांच पड़ताल महात्मा फुले चौक पुलिस द्वारा जांच रही है। 

    मारपीट कर घर से निकाल दिया

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम केडी जाधव चाल मनीषा नगर बेतुरकर पाड़ा स्थित पते पर विवाहिता अंकिता प्रवीण सिंह गत 7 वर्ष से अपने पति सास और 4 वर्षीय बच्चे के साथ रहती थी, विवाहिता की शिकायत के अनुसार उसको 4 वर्ष का एक बच्चा है, और उसका पारिवारिक विवाद चल रहा है, उसके बच्चे को उसके नाना और नानी पाल रहे हैं, कई महीने से विवाहिता के पति सास बेतुरकर पाड़ा स्थित घर खाली करके अन्यत्र जगह पर रह रहे थे, और विवाहिता उस घर में अकेली रह रही थी, शनिवार को  विवाहिता के सास पति और ननंद और उनके रिश्तेदार उसके घर आये और साथ मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था, जिसकी शिकायत विवाहिता ने महात्मा फुले पुलिस में की है, 9 मई को रात 12:30 बजे के दौरान विवाहिता घर के बाहर ओटे पर सोई थी, उसी दौरान उसके पति प्रवीण सिंह, सास मंजू सिंह, ननंद श्वेता सिंह, नंदोई अजय सिंह, बिना कारण उसे गाली गलौज कर उसकी पिटाई शुरू कर दी, पति प्रवीण घर के अंदर से लकड़ी का डंडा लाकर डंडे से विवाहिता की पिटाई करने लगा, और विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी, घटना में जख्मी पीड़ित विवाहिता ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में पति, सास, ननंद, नंदोई, के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

    विवाहिता के अनुसार उसका मुंबई में कोई भी रिश्तेदार नहीं रहता है, उसकी मां और पिता गांव में रहते हैं, ससुराल वालों के द्वारा उसे पिटाई कर घर से निकाल दिया गया है, वह दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है, महात्मा फुले चौक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गर्दर्शन में आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।