ठाणे

Published: Jun 12, 2021 08:50 PM IST

Bhiwandi Crimeरेती उत्खनन पर कारवाई, 2 सक्शन पंप और बार्ज जप्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. भिवंडी-ठाणे सीमा (Bhiwandi-Thane Border) से लगी खाड़ी में रेती माफियाओं द्वारा भारी पैमाने पर अवैध रूप से रेती (Sand) उत्खनन किया जा रहा है। रेती माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर द्वारा भिवंडी प्रांत अधिकारी और तहसीलदार को दिया है। भिवंडी उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर और तहसीलदार अधिक पाटील के मार्गदर्शन में काल्हेर रेतीबंदर पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 2 सक्शन पंप और एक रेती से भरा हुआ बार्ज सहित रेती का जखीरा जप्त किया है। चौंकाने वाली बात है कि राजस्व कर्मियों द्वारा जब्त रेती से भरा बार्ज रात के अंधेरे में लेकर रेती माफिया चंपत हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर एवं तहसीलदार अधिक पाटील के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार गोरख फडतरे, मंडल अधिकारी टाकवेकर, अरुण शेलार सहित करीब दर्जन भर राजस्व कर्मियों की टीम ने शनिवार सुबह काल्हेर, कशेली स्थित खाड़ी किनारे गश्त करते पाया कि खाड़ी से अवैध रूप से रेती उत्खनन का कार्य शुरू है। 

एक गिरफ्तार, 3 फरार

टीम ने छापेमारी कर 2 सेक्शन पंप सहित 1 रेती से भरा हुआ बार्ज, रेती व रेती उत्खनन में लिप्त समसुद्दीन मुनाफ शेख (निवासी मुंब्रा) को पकड़ लिया, जबकि उसके 3 साथी फरार होने में कामयाब रहे। राजस्व विभाग की टीम ने 1बार्ज, 2 सेक्शन पंप व रेती मिलाकर करीब 13 लाख 14 हजार 400 का मुद्देमाल जप्त कर लिया है। काल्हेर तलाठी गणेश बोड़के की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने भादवि कलम 379, 3 सह महाराष्ट्र जमिन महसुल अधिनियम 1966 कलम 48 (7) (8) सह पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 कलम 15 व 19 के तहत आपराधिक मामला दाखिल किया है।