ठाणे

Published: Apr 19, 2021 09:11 PM IST

APMC Truck Terminalएपीएमसी का ट्रक टर्मिनल बंद, सड़क पर खड़ी हो रहे भारी वाहन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. वाशी (Vashi) स्थित एपीएमसी (APMC) के परिसर में बना ट्रक टर्मिलन (Truck Terminals) में अब सिडको  निवासी इमारतों को निर्माण करने जा रही है। जिसकी वजह से अब उक्त ट्रक टर्मिनल को बंद कर दिया गया है। इस ट्रक टर्मिनल के बंद करने से एपीएमसी में आनेवाली ट्रकों को अब सड़क के किनारे पर ट्रक चालकों ने अपनी ट्रकों को पार्क (Park) करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से एपीएमसी में वाहनों का चक्का जाम होने लगा है।

 गौरतलब है कि वाशी स्थित एपीएमसी की मंडियों में देश के विभिन्न राज्यों से हर दिन हजारों ट्रक माल आता है।जिन्हें खड़ी करने के लिए उक्त ट्रक टर्मिनल को बनाया गया था।लेकिन अब इस ट्रक टर्मिनल को सिडको ने बंद कर दिया है।

यातायात बाधित होने लगा है

सिडको ने वाशी के सेक्टर-26 स्थित निवासी संकुल के पास खाली पड़े भूखंड पर ट्रकों को खड़ी करने की पर्याई व्यवस्था की थी।जिसका विरोध यहां के नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है।जिसके चलते अन्य राज्यों से आनेवाली ट्रकों को अब एपीएमसी के तहत आनेवाली सड़को पर पार्क किया जा रहा है।जिससे यातायात बाधित होने लगा है।