ठाणे

Published: Oct 30, 2021 06:34 PM IST

Diwali 2021उल्हासनगर शहर के बाजारों में लौटी रौनक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण लोग पिछले साल दिवाली (Diwali) नहीं मना सके थे, लेकिन इस साल इस कमी को पूरा करने में लोग लगे हैं। इसका अंदाजा बाजारों में उमड़ी भीड़ से लगाया जा सकता है। व्यापार हब (Business Hub) होने के कारण आसपास के अन्य शहरों की तुलना में उल्हासनगर (Ulhasnagar) के बाजार में अच्छी ग्राहकी (Customers) देखी जा रही है। 

स्थानीय कैम्प क्रमांक-2 स्थित गजानंद मार्केट के कपड़ा बाज़ार, जापानी बाज़ार, सिरु चौक, गोल मैदान, कैम्प नंबर-4 का मेन बाजार, शहाड़  स्टेशन,  उल्हासनगर स्टेशन, अमन टॉकीज रोड का पटाखा बाजार, फर्नीचर बाजार, टीवी फ्रिज वॉशिंग मशीन के लिए इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खासी ग्राहकी है। इसी तरह शांतिनगर स्थित ऑटो मोबाइल की दुकानों में विशेष रौनक है। 

महिलाएं और बच्चे खरीददारी करने में व्यस्त 

उल्हासनगर की दुकानों में महिलाएं और बच्चे अधिक खरीददारी करने में व्यस्त है। दिवाली की खरेदी करने वालों से मार्केट खचाखच भरे है। कपड़े, पटाखे, मिठाई, आकाश कंदील, दीपक या छोटे मिट्टी के दिए हर चीज़ जो दीवाली में घर को इंसान को सजाती है उसे खरीद कर लोग अपने और अपने परिवार की खुशियां बटोर रहे है। वहीं खाने पीने के होटलों में भी भीड़ दिखाई दे रही है। गोल मैदान पर छोटे मोटे मेले लगे हुए है। चारों तरफ हषोल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है। 

अच्छी खरीददारी कर रहे हैं लोग  

शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले नेहरू चौक स्थित रमेश कोल्ड्रिंक के पार्टनर दिलीप असरानी ने कहा कि कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए ग्राहक कल्याण, अंबरनाथ, बदलापुर, टिटवाला, कर्जत, कसारा तक के लोग यहां आते है। इस कारण आम दिनों की तुलना में उनके यहां भी ग्राहकी भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि कम मुनाफा रखकर हमारे समाज के लोग धंदा करते है। इसलिए अन्य शहरों से लोग  उल्हासनगर में शॉपिंग करने आते है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में लोग अच्छी खरीददारी कर रहे हैं।