ठाणे

Published: Oct 23, 2021 05:46 PM IST

Electricity Billबिजली बिल बकाया से रहें सावधान, बिजली बिल नहीं भरा तो दीपावली में होगा अंधेरा!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण: MSEDCL ने 500 रुपए से अधिक बकाया बिजली बिल (Electricity Bill) ग्राहकों की बिजली आपूर्ति (Power Supply) में कटौती करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है, ऐसी जानकारी कल्याण बिजली विभाग (Kalyan Electricity Department) द्वारा दी गई है।

बिजली विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण के पूर्व में हाजी मलंग रोड, चेतना स्कूल, नेतवाली, पिसवाली, नंदीवली, शील फाटा रोड, कचौर, काका का ढाबा, वासर और हाजी मलंग क्षेत्र को काट दिया जा रहा है। ऐन दिवाली पर बिजली बिल का भुगतान न करने पर घर में अंधेरा छा सकता है।

बिजली बिलों का भुगतान करें

MSEDCL को वितरण के साथ-साथ रखरखाव और मरम्मत के लिए बड़ी संख्या में प्रणालियों को लागू करना है, जिसके लिए एक बड़ी लागत खर्च होती है। बिजली कंपनी ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। बिजली उपभोक्ता नियमित रूप से और समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करके एमएसईडीसीएल के साथ सहयोग करें, ऐसी अपील बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से की गई हैं।