ठाणे

Published: Oct 04, 2022 04:01 PM IST

Bhiwandi Crimeभिवंडी के शांति नगर पुलिस ने वाहन चोरी, मोबाइल चोरी के मामलों का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी: भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में इन दिनों चोरी और वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ हैं, वहीं शांति नगर पुलिस (Shanti Nagar Police) ने 11 दुपहिया वाहन 23 मोबाइल फोन और दो चेन छीनने जैसे 16 अपराधों का पर्दाफाश करते हुए इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर 8 लाख 17 हजार रुपए का माल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण (Bhiwandi Deputy Commissioner of Police Yogesh Chavan) ने पत्रकार परिषद में बताया कि बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में पुलिस की विभिन्न टीमें वाहन चोरी, मोबाइल फोन चोरी और चेन स्नेचिंग के दर्ज अपराधों की जांच कर रही थी।

इसी बीच जांच टीम के पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाडी, विक्रम मोहिते, नीलेश बडाख, शैलेंद्र म्हात्रे, पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश जाधव, भोलासो शेल्के , पुलिस कर्मी रवींद्र चौधरी, महेश चौधरी, तुषार वडे, रिजवान सैयद, प्रसाद काकड़, श्रीकांत पाटिल, किरण जाधव, किरण मोहिते, संजय पाटिल, सचिन सायंखिडीकर, अमोल इंगले, रविद्र पाटिल, दीपक सानप ने सुनील उर्फ ​​सोन्या शंकर फुलारे, अयाज अली रहमत अली अंसारी, दाऊद शोएब अंसारी और सरफराज रहमत अली खान सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 11 दोपहिया, एक रिक्शा, दो सोने की चेन और 23 चोरी के मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 8 लाख 17 हजार 700 रुपए है। पुलिस टीम ने चोरी के कुल 16 मामलों का पर्दाफाश किया हैं, जिनमें शांति नगर में 13, भिवंडी शहर के दो और नारपोली पुलिस स्टेशन के एक मामलों का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। 

चोरी के मोबाइल नेपाल भेजन की थी तैयारी

पुलिस उपायुक्त चौहान ने बताया कि इसमें शांति नगर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से खबर मिली कि सरफराज रहमत अली खान चोरी किए हुए 23 मोबाइलों को बिक्री के लिए नेपाल भेजने जा रहा है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शातिर चोर सरफराज खान को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से सभी 23 मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि अगर यह मोबाइल नेपाल चला गया होता तो इस मोबाइल को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता।