ठाणे

Published: Jun 05, 2021 08:51 PM IST

Ulhasnagar Crimeबाइक चोर ने लगाई नदी में छलांग, सतर्क युवकों ने पकड़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर. दोपहिया वाहन चोरी (Bike Thief) करने वाले एक चोर का कुछ सतर्क युवकों ने पीछा किया तो उसने सीधे नदी (River) में छलांग ( Jump) लगा दी, लेकिन अंत में नागरिकों ने उसे पकड़कर नदी से बाहर निकाला और पुलिस (Police) के हवाले कर दिया।

उल्हासनगर-अंबरनाथ शहर (Ulhasnagar-Ambernath City) की सीमा पर स्थित साईंबाबा मंदिर के पास दोपहिया वाहन चोरी कर दो चोर भाग रहे थे। वे जैसे ही साईं बाबा मंदिर के पास पहुंचे उनकी बाइक स्लिप हो गई। इसके बाद उनमें से एक वहां से भाग निकला और दूसरे ने वालधुनी नदी में छलांग लगा दी। 

पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया 

सम्राट अशोक नगर के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सागर भिंगारदिवे और उनके दोस्तों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने नदी में उतरकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सेंट्रल पुलिस स्टेशन के निरीक्षक राजेंद्र कोते ने बताया कि चोरों के नाम संजू राय और रामेश्वर खरात है और बाइक अंबरनाथ की होने के कारण मामला अंबरनाथ पुलिस में ट्रांसफर कर दिया है।