ठाणे

Published: May 13, 2022 07:34 PM IST

KDMC KDMC के वार्डों में सफाई का काम जोरों पर शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण : मानसून (Monsoon) से पहले, छोटे नालों (Small Drains) और नाले की नियमित रूप से सफाई (Cleaning) की जाती है, महानगरपालिका कमिश्नर विजय सूर्यवंशी (Municipal Commissioner Vijay Suryavanshi) द्वारा सभी वार्ड के सहायक कमिश्नर (Assistant Commissioner) को दिये गये निर्देश के अनुसार वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे नाले ओर नालियों की सफाई की शुरू हो गई हैं।1/ ए वार्ड में सहायक कमिश्नर  सुहास गुप्ते ने ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के माध्यम से वडवल्ली, अंबिवली गौठान, मांडा पूर्व-पश्चिम, टिटवाला गणेश मंदिर, बाल्यानी, गालेगांव, मोहने गौठान, कोलीवाड़ा, शहाड के नाले की सफाई की गई। इसी तरह 2/ब वार्ड में भी वार्ड के सहायक कमिश्नर किशोर ठाकुर के मार्गदर्शन में चिकनघर, बाबासाहेब अंबेडकर रोड, इंदिरा नगर में भी नाले की सफाई की गई। 

 3/क वार्ड में भी सहायक कमिश्नर सुधीर मोकल ने वाडेघर, महाराष्ट्र नगर, शिवाजी नगर, अलीशान सोसाइटी रोड, चिकनघर, शकुंतला भवन परिसर, सिद्धिविनायक चॉल, मल्हार नगर, डॉ. अंबेडकर रोड राइट साइड, राम मारुति रोड, कोलीवाड़ा, वल्लीपीर रोड, डॉ. अंबेडकर रोड के बाईं ओर जोशीबाग क्षेत्र में जेठा परिसर में  छोटे नालों और आंतरिक नाले की सफाई  की गई। 

  5/ड वार्ड की सहायक कमिश्नर सविता हिले के मार्गदर्शन में  कल्याण पूर्व क्षेत्र में शास्त्रीनगर हिल, बाबू शेत भवन, शिव मंदिर, साई नगर सूर्या विद्यालय, जय महाराष्ट्र सोसाइटी, राजीव गांधी इंग्लिश स्कूल क्षेत्र में छोटे नालों और आंतरिक नाले की सफाई की गई। 

 8/ग वार्ड में सहायक कमिश्नर राजेश सावंत डोंबिवली पूर्व राजाजी पथ/रामनगर, रघुवीर नगर/संगीतवाड़ी, म्हात्रे नगर, सुनील नगर, आयरे गांव, तुकाराम नगर, दत्तनगर, एकता नगर, आनंद नगर/गांधी नगर में आंतरिक नालों की सफाई की गई।