ठाणे

Published: Jan 25, 2021 08:13 PM IST

कल्याणCM उद्धव ठाकरे ने किया पत्रीपुल का लोकार्पण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली मनपा (Kalyan Dombivali Municipal Corporation) क्षेत्र में सोमवार को दिन भर चले उद्घाटन (Inauguration), भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों (Launch programs) के अंतर्गत कल्याण (kalyan) में वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने नए पत्रीपुल (Patripul) का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

इस अवसर पर ठाणे जिला के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Environment Minister Aditya Thackeray), कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, भिवंडी के सांसद कपिल पाटिल, शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर, बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़, पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रविंद्र चव्हाण, मनसे विधायक प्रमोद राजू पाटिल, मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, शिवसेना कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, पूर्व महापौर विनीता राणे, रेलवे के एडीआरएम आशुतोष गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त दत्रात्रेय कराले, प्रकाश पेणकर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कल्याणवासियों को ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात

करीब ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को कल्याण के चर्चित पत्रीपुल का उद्घाटन हुआ और सालों से ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे कल्याणवासियों ने राहत की सांस ली. 

सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के प्रयास से मुकाम तक पहुंचा काम

गौरतलब हो कि पुल के निर्माण कार्य के लिए कल्याण के शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने रात-दिन एक कर दिया था। इस बीच कोरोना महामारी, लॉकडाउन और मजदूरों के पलायन जैसी तमाम समस्याएं आईं, इसके बावजूद पुल का निर्माण कार्य मुकाम तक पहुंचा।

पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे ने किया स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन

आखिरकार सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुल के साथ-साथ स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं भूमिपूजन किया। बतादें कि ब्रिटिश कालीन 104 साल पुराना यह पुल धोखादायक हो चुका था। इसलिए नवम्बर 2018 में इस पुल को रेलवे प्रशासन ने गिरा दिया। तब से लेकर पुल का निर्माण जारी था, जिसे सोमवार को जनता जनार्दन के लिए समर्पित कर दिया गया है. 

पत्रीपुल के लोकार्पण के  पश्चात मंत्री आदित्य ठाकरे का  काफिला कल्याण स्टेशन सुधार प्रकल्प के भूमि पूजन के लिए आगे बढ़ा, तत्पश्चात स्मार्ट कल्याण डोम्बिवली डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत कल्याण स्टेशन सुधार प्रकल्प का पारम्परिक रूप से विधिवत भूमिपूजन किया गया. मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फोन से लोगों को संबोधित किया एवं बधाई दी. 

आदित्य ठाकरे व एकनाथ शिन्दे ने जनता को संबिधित करते हुए शहर को हर तरह से स्मार्ट बनाने व सारी सहूलियतें देने की बात कही. इसके बाद मनपा मुख्यालय में स्मार्ट सिटी संचालन केंद्र का लोकार्पण किया गया. इस स्मार्ट सिटी संचालन केंद्र में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल (ICCC) नामक आधुनिक तकनीक का समावेश किया गया है, जिसकी मदद से एक जगह पर बैठकर ही सारे स्थानों की निगरानी कर के नियंत्रण किया जा सकेगा. 

इस अवसर पर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, संसद श्रीकांत शिंदे, सांसद कपिल पाटिल, विधायक विश्वनाथ भोईर, राजू पाटिल, अपर पुलिस आयुक्त दतरात्रेय कराले, आयुक्त विजय सूर्यवंशी व पूर्व महापौर सहित मनपा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई लोग उपस्थित थे।