ठाणे

Published: Dec 24, 2021 05:25 PM IST

Gharkul Schemeजिला परिषद के तहत गरीबों के 9 हजार 489 मकान का हुआ निर्माण, आवास परिसरों का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File photo

ठाणे : ठाणे जिला परिषद (Thane Zilla Parishad) के अंतर्गत घरकुल योजना (Gharkul Scheme) ठाणे जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (Thane District Rural Development Agency) के माध्यम से लागू की जा रही है और पांच साल 2016-17 से 2020-21 में, शाहपुर, मुरबाद, अंबरनाथ, भिवंडी (Ambernath, Bhiwandi)और कल्याण (Kalyan) के पांच तालुकों के लिए 9 हजार 489 हजार घर पूरे किए गए हैं। यह प्रदर्शन राज्य में तीसरे और कोंकण क्षेत्र में पहले स्थान पर है। यद्यपि जिला परिषद (Zilla Parishad) के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र और  राज्य प्रायोजित आवास योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर हो रहा है। लेकिन गरीबों के लिए बन रहे इस घरों का काम 100 फीसदी पूरा करना ही लक्ष्य है। उक्त बातें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगड़े ने दी। 

गुरुवार को दांगड़े ने जिला परिषद के सभी समूहों के विकास अधिकारी, विस्तार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सेवकों ग्रामीण आवास इंजीनियर का एक बैठक लिया। ऑनलाइन द्वारा हुई इस बैठक में उन्होंने सभी को निर्देश दिया। उन्होंने इसे शत-प्रतिशत परिवारों का लक्ष्य बताते हुए सभी ग्राम पंचायतों को प्रपत्र डी की प्राथमिकता सूची को अंतिम रूप देकर 5 जनवरी तक जिला स्तर पर जमा करने का निर्देश दिया।

घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

इस बैठक में डॉ. दांगड़े ने अधूरे घरों की ग्राम पंचायत के आधार पर गहन समीक्षा की। उन्होंने यह भी जाना कि लाभार्थियों के घर अधूरे क्यों हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गृहकार्य पूरा करने में आने वाली कठिनाइयों को समझकर लाभार्थियों की मदद करने में सभी की भूमिका होनी चाहिए। इसके अलावा, हर तालुका में डेमो हाउस स्थापित किए गए हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को एक डेमो हाउस दिखाया जाना चाहिए और लाभार्थियों को उस तरह से घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 

वर्तमान में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 478 मकान अधूरे हैं जबकि राज्य प्रायोजित योजना के 283 मकान अधूरे हैं। ऐसे कुल 761 घर अधूरे हैं। इन घरों को पूरा करने और लाभार्थियों के लिए एक स्थाई घर बनाने का प्रयास करें।