ठाणे

Published: Jan 24, 2021 08:26 PM IST

ठाणेरिक्शा चालकों को दिए ‘कोरोना कवच’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. अंबरनाथ पूर्व (Ambarnath east) स्थित वॉर्ड क्रमांक 39 चिखलोली गांव (Chikhaloli Village) पाडा परिसर के डी-मार्ट के सामने चिखलोली गांव रिक्शा स्टैंड पर रिक्शा चालकों को समाजसेवी विश्वजीत गुलाबराव करंजुले-पाटिल के माध्यम से ‘कोरोना कवच’ प्रदान किए गए।

भाजपा पदाधिकारी विश्वास निंबालकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ पाटिल की विशेष मौजूदगी में रिक्शा चालकों को कोरोना कवच वितरित किए गए। अंबरनाथ शहर भाजपा पूर्व मंडल के शहर अध्यक्ष अभिजीत पाटिल के अलावा कमेटी के पदाधिकारी, ग्रामस्थ व रिक्शा चालक-मालिक उपस्थित थे।

इससे पहले भी अभिजीत पाटिल ने कोरोना के शुरुआती समय से लेकर अभी तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मास्क, सेनेटाइजर, जरूरतमंदों को अन्न धान्य, पका हुआ भोजन, मेडिकल कैम्प, शहर में फंसे पर प्रांतियों के लिए गांव जाने के लिए आवश्यक मेडिकल जांच कराई व सैकड़ों लोगों को उनके गांव भेजने में मदद की।