ठाणे

Published: Jul 01, 2023 10:18 PM IST

Thane Newsरेलवे अधिकारियों की सक्रियता से भुलक्कड़ यात्रियों को वापस मिले लाखों के समान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: रेलवे के प्लेटफार्म एवं ट्रेन में अक्सर यात्री अपना सामान भूल जाते हैं। कभी -कभी प्लेटफार्म व ट्रेन में  भूले हुए सामान की कीमत लाखों में होती है। भूले हुए सामान की याद आने पर यात्री परेशान हो जाता है और स्टेशन मास्टर कार्यालय ,आरपीएफ एवं जीआरपी का चक्कर लगाने लगता है। कई बार रेलवे अधिकारियों की तत्परता से भुल्लकड़ यात्रियों को उनका सामान वापस मिल जाता है। इसी तरह ठाणे रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने यात्रियों का छूटा हुआ सामान वापस किया है।

एलसीडी टीवी छोड़कर कल्याण स्टेशन उतर गए

ठाणे रेलवे स्टेशन के उप व्यवस्थापक रवीश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले भारती पाटिल नामक एक महिला का एक बैग प्लेटफार्म न.1 पर छूट गया था। बैग के अंदर डेढ़ लाख नगद, दो तोला सोना व चांदी के आभूषण, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे। स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षा रक्षक ने वह बैग ऑफिस में जमा कराया। बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर महिला को बुलाया गया और उसका बैग उसके हवाले कर दिया गया। इसी तरह भिवंडी निवासी राम लाल गुप्ता अपने परिवार के साथ साकेत एक्सप्रेस के बोगी न. एस-1 के बर्थ न.3 पर एक एलसीडी टीवी छोड़कर कल्याण स्टेशन उतर गए। वह एलसीडी उनके बेटे की शादी में मिली थी। सूचना मिलते ही ठाणे स्टेशन पर गाड़ी से टीवी निकालकर उनके हवाले का दिया गया।

सामान छोड़कर चले जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही 

इसी तरह चिंचपोकली निवासी सुजाता अपना बैग भूलकर चली गई थी,बैग में 10 हजार रुपया नगद तथा मोबाइल रखा हुआ था। उन्हें भी उनका सामान वापस कर दिया गया है। रवीश कुमार ने बताया की गाड़ियों में अपना सामान छोड़कर चले जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लोग भुलक्कड़ होते जा रहे है। अपने सामान के प्रति सचेत रहने की अपील उन्होंने सभी यात्रियों से की है।