ठाणे

Published: Sep 27, 2023 12:31 PM IST

Thane Fireठाणे में चाय की दुकान में लगी आग, दमकल कर्मी झुलसा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के चाय की एक दुकान में लगी आग बुझाने के दौरान 30 वर्षीय दमकल कर्मी झुलस गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि दिवा क्षेत्र के खरदी गांव में स्थित दुकान में देर रात दो बजकर 50 मिनट पर रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए और उनमें आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दिवा में नगर निगम के दमकल केंद्र से कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास करते समय दमकल कर्मी प्रतीक बम्बार्डे के हाथ झुलस गए।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घायल दमकल कर्मी का एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और अब वह पहले से बेहतर है। तडवी ने बताया कि आग पर तड़के सवा तीन बजे काबू पा लिया गया और दुकान में सिलेंडर विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। (एजेंसी)