ठाणे

Published: Mar 04, 2024 11:36 AM IST

Thane Newsओडिशा के 2 शख्स पर ठाणे में कार्रवाई, 16 लाख रुपये का गांजा जब्प, अब सलाखों के पीछे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(फाइल फोटो)

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के ठाणे (Thane Crime News) जिले में ओडिशा (Odisha) के रहने वाले दो व्यक्तियों से 16.68 लाख रुपये की कीमत का 37.39 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

एक गुप्त सूचना के आधार पर, अपराध शाखा की टीम ने एक मार्च की शाम को भिवंडी इलाके में अंजुरफाटा-वसई रोड पर सड़क किनारे एक भोजनालय के पास जाल बिछाया। भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के वहां पहुंचने पर उनकी तलाशी ली गई और जांच के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। 

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय राजकिशोर धूतकृष्ण बेहरा और 29 वर्षीय सागर सुरेंद्र नायक के रूप में हुई है। उन पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(एजेंसी)