ठाणे

Published: Sep 29, 2022 09:14 PM IST

Thane Newsपालक मंत्री शंभूराज देसाई ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- जिले के मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति पर ध्यान दें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : ठाणे जिले (Thane District) के विकास कार्यों (Development Works) के लिए उपलब्ध कराई गई जिला वार्षिक योजना निधि का खर्च समय पर किया जाएगा। इस बाबत संबंधित यंत्रणा को ठाणे जिले के नवनियुक्त पालक मंत्री शंभूराज देसाई (Guardian Minister Shambhuraj Desai) निर्देश दिया कि वे इस पर ध्यान रखें। देसाई ने ग्रामीण बस्तियों के विकास, रास्ते, पानी, शिक्षण और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर देने की बात आज जिला नियोजन समिति की हुई बैठक में कहीं। 

नियोजन समिति की बैठक के दौरान नवनियुक्त पालक मंत्री शंभूराज देसाई ने प्रशासनिक तंत्र को निर्देश दिए। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं का लेखा जोखा भी लिया गया। इस बैठक के दौरान जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर, अतिरिक्त जिला अधिकारी मनिषा जायभाये, निवासी जिलाधिकारी सुदाम परदेशी, जिला परिषद के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते, केडीएमसी कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब दांगडे, मिरा-भयंदर महानगरपालिका दिलीप ढोले, संयुक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले, संजय जाधव, जिला नियोजन अधिकारी सुनील जाधव आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

पालक मंत्री देसाई ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को 1 साल नहीं बल्कि 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाना चाहिए। इसी तरह की तैयारी होनी चाहिए। इस मौके पर पालक मंत्री देसाई का स्वागत ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने किया और उन्हें जिले की वार्षिक योजना के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। जबकि जिला नियोजन अधिकारी जाधव ने निधि वितरण की जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रविंद्र चव्हाण, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक किसन कथोरे, कुमार आयलानी, शांताराम मोरे, गणपत गायकवाड, डॉ. बालाजी किणीकर, प्रताप सरनाईक, रमेश पाटील, श्रीमती गीता जैन, पूर्व महापौर नरेश म्हस्के आदि उपस्थित थे।