ठाणे

Published: Mar 23, 2021 09:45 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में कोरोना का कहर जारी, 2538 नए मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representational Image

ठाणे. पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) शुरू हो गई है और इसका संक्रमण फिर से कहर मचा रखा हैं। मंगलवार को जिले में 2538 नए मरीज (New Patients) पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293154 के करीब पहुंच गई। वहीं अब तक करीब 6403 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं। 

मंगलवार को ठाणे महानगरपालिका की सीमा में सर्वाधिक 775 नए केस कोरोना के सामने आये है, जबकि कल्याण-डोंबिवली दूसरे क्रमांक पर 711 मरीजों के साथ और नवी मुंबई में 456 नए मरीज मिले हैं। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। 

ठाणे मनपा क्षेत्र में मिले 775 नए मरीज

 जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 775 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 70217 हो गई है। साथ ही एक की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1430 तक पहुंच गया है।