ठाणे

Published: Sep 23, 2022 07:09 PM IST

Cleanliness Driveनागरिक स्वच्छता की आदत अपनाएं तो शहर को साफ करने में देर नहीं लगेगी: डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण : अगर नागरिक स्वच्छता (Citizen) की आदत अपनाएं तो शहर को साफ करने में समय नहीं लगेगा, स्वच्छता (Cleanliness) एक आदत है। अगर हर नागरिक उस आदत को अपनाया तो एक आंदोलन बनेगा और इस आंदोलन से शहर स्वच्छ होगा। महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े (Municipal Commissioner Dr. Bhausaheb Dangde) ने स्वच्छता मुहिम से जुड़ने के लिए लोगों से अपील करते हुए ऐसे विचार व्यक्त किए। स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत महानगरपालिका द्वारा भारतीय स्वच्छता लीग एक पखवाड़े (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022) तक मनाई जा रही है। इसी के तहत उन्होंने महानगरपालिका मुख्यालय में आयोजित महानगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक भव्य रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

इस अवसर पर महानगरपालिका की इस पहल के टीम कैप्टन के ब्रांड एंबेसडर डॉ. प्रशांत पाटिल, आईएमए के डॉ. अश्विन कक्कड़, उपायुक्त ठोस अपशिष्ट विभाग अतुल पाटिल, महानगरपालिका सचिव संजय जाधव, उपायुक्त विनय कुलकर्णी, कार्यकारी अभियंता तरुण जुनेजा, घनश्याम नवांगुल, रोहिणी लोकरे, प्रशांत भागवत, सूचना और जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले, उप सचिव किशोर शेलके, शिक्षा अधिकारी विजय सरकटे, सहायक आयुक्त संजय कुमार कुमावत, सुहास गुप्ते, सविता हिले, हेमा मुंबरकर, दिनेश वाघचौरे, उप मुख्य स्वच्छता अधिकारी ऑगस्टीन घुटे और अन्य महानगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी और महानगरपालिका क्षेत्र के कॉलेजों और स्कूलों के लगभग 800 से 850 छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों, छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। 

स्वच्छता अभियान चलाया गया

यह भव्य रैली महानगरपालिका मुख्यालय से शुरू हुई और छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, आगरा रोड, सहजानंद चौक होते हुए दुर्गाडी किला गणेश घाट तक निकाली गई। यहां उपस्थित लोगों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही गणेश घाट पर उपायुक्त अतुल पाटिल ने उपस्थित छात्रों को गीले कचरे, सूखे कचरे, प्लास्टिक कचरे, स्वच्छता कचरे को अलग करने और शहर की सफाई में कैसे मदद मिलेगी। इस पर एक प्रदर्शन के माध्यम से मार्गदर्शन किया। उसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों ने भी कूड़ा-करकट पृथक्करण और स्वच्छता के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और यह महसूस किया गया कि स्वच्छता का आंदोलन विद्यार्थियों के माध्यम से घरों तक पहुंचेगा।