ठाणे

Published: Jul 22, 2021 12:51 AM IST

Protestआडिवली गाँव के नागरिकों ने सड़क पर भरे पानी में बैठकर महानगरपालिका प्रशासन के खिलाफ किया आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-Dombivali) में तीन दिन की भारी बारिश के बाद बुधवार  सुबह फिर से कल्याण डोंबिवली में हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया, सड़कों पर भरे पानी में बैठकर स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय पूर्व  नगरसेवक  (Former Corporator) कुणाल पाटिल (Kunal Patil) के साथ आनदोलन किया और महानगरपालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। 

आडिवली गाँव में नाला नहीं, सड़क की मरम्मत नहीं, समस्याओं की शिकायत करने में प्रशासन की उपेक्षा से हर साल बरसात के मौसम में  भारी समस्या उत्पन्न हो जाती है महानगरपालिका  प्रशासन पूर्ववर्ती कार्रवाई में लापरवाही कर रहा है। 

यदि अगले सप्ताह के भीतर 27 गांवों में सड़कों के साथ नालों का काम शुरू नहीं किया जाता है, तो 27 गांवों को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद कर दी जाएंगी ऐसी चेतावनी सड़क पर भरे पानी में  स्थानीय महिला-पुरुषों के साथ बैठकर धरना आंदोलन करते हुए स्थानीय पूर्व नगरसेवक  कुणाल पाटिल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए मांगे पूरी नही हुई तो पहले से ही आंदोलन करने की चेतावनी दे दी।