ठाणे

Published: Dec 14, 2021 05:09 PM IST

E-Challanलोक न्यायालय का हुआ फायदा, 58 हजार वाहन चालकों ने भरा दो करोड़ रुपए से अधिक का ई-चलान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे : ई-चालान (E-Challan) न भरने वाले वाहन चालकों को आखिरकार लोक न्यायालय (Lok Adalat) में फायदा हुआ है। दरअसल, ठाणे ट्रैफिक पुलिस (Thane Traffic Police) ने ई-चालान बकाया रखनेवाले वाहनचालकों को नोटिस (Notice) भेजकर लोक अदालत में हाजिर होने को कहा था। नोटिस भेजे गए दो लाख से अधिक वाहनचालकों में से केवल 58 हजार वाहनचालक ही लोक अदालत पहुंचे और उन्होंने कुल 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार 8 सौ रुपए का बकाया ई-चालान जमा कर दिया। अभी भी लगभग डेढ़ लाख से अधिक वाहनचालकों का बकाया है जिन्हें पुनः नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया जाएगा। 

बता दें कि ठाणे ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवाले वाहन चालकों के मोबाइल नंबर पर ई चालान का मैसेज भेजती है। ई-चालान का मैसेज आने के बावजूद वाहनचालक अपना चालान नहीं भरते। ठाणे ट्रैफिक पुलिस अंतर्गत ई-चालान बकाया रखनेवालों की संख्या कुल 2,14,227 है। बकाया ई-चालान वसूलने के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनचालकों को नोटिस भेजकर लोक अदालत में मौजूद होने को कहा था। नोटिस भेजे गए वाहनचालकों में से केवल 57955 वाहनचालक लोक अदालत में पहुंचे और उन्होंने अपना कुल 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार 8 सौ रुपए का बकाया अपना ई-चालान जमा कर दिया। ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने बताया कि ई-चालान बकाया रखनेवालों को लोक अदालत में बुलाकर उनसे दंड वसूल लिया गया है। वहीं जिन वाहनचालकों ने अभी भी अपना ई-चालान नहीं भरा है उन्हें 6 महीने के भीतर ई-चालान भरने की हिदायत ट्रैफिक पुलिस ने दी।

बकाया अभी बाकी है

ई-चालान बकाया रखनेवाले कुल 2 लाख 14 हजार 227 वाहनचालकों को नोटिस भेजा गया था। जिमसें से केवल 57955 वाहन चालकों ने अपना ई-चालान भर दिया है। वहीं अभी भी 1 लाख 56 हजार 272 वाहनचालकों का कुल 18 करोड़ 82 लाख 99 हजार 600 रूपए का ई-चालान बाकी है।