ठाणे

Published: Jun 05, 2023 09:12 PM IST

Fraudमहाराष्ट्र: ठाणे में आवास समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ ठगी एवं गबन का मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवास समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ 95 लाख रुपये से अधिक की कथित ठगी और गबन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोडबंदर रोड स्थित रिहायशी सोसायटी के खातों की सरकारी लेखा परीक्षक द्वारा अंकक्षेण (ऑडिट) कराये जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने थाने में दर्ज शिकायत के हवाले से बताया, “ऑडिट में 2019 और 2022 के बीच की अवधि के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं।

कुछ मामलों में, सोसाइटी फंड को आम सभा की मंजूरी के बिना खर्च किया गया था। दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के ऑनलाइन भुगतान किया था।” 

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 409 (लोक सेवक या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा विश्वास का आपराधिक उल्लंघन) और धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए राजी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।  अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)