ठाणे

Published: Mar 28, 2022 09:31 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना के तीन नए मामले दर्ज, कोविड से नहीं हुई किसी की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे (Thane COVID-19) में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,747 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 11,880 है। जिले में कोविड-19 से मौत होने की दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अब तक 1,63,588 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,407 है। 

गौर हो कि इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए थे। साथ ही 106 लोग इलाज के बाद ठीक हुए थे। जबकि एक की कोविड के कारण मौत हुई थी। सूबे में कोरोना के फिलहाल 926 एक्टिव केस हैं। साथ ही कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1 लाख 47 हजार 780 लोगों की मौत हुई है।