
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Death ) के ठाणे (Thane) में एक आवासीय भवन (Residential Colony) में पानी की टंकी की सफाई के दौरान हादसा हो गया है। बताना चाहते हैं कि दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहयोगियों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित इमारत में चार मजदूर टंकी की सफाई कर रहे थे। नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई और दो अन्य ने दम घुटने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”
Maharashtra | Two labourers died due to suffocation while cleaning a water tank at a residential colony in Naupada, two others were admitted to hospital in serious condition; Police have registered ADR, investigation underway: Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) March 28, 2022
उन्होंने कहा कि दोनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।