ठाणे

Published: Feb 08, 2023 01:11 PM IST

Thaneमहाराष्ट्र: ठाणे में पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर और सुलझ गए चोरी के आठ मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घरों से चुराई गई 9.57 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने इसके साथ ही चोरी के आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम वासी) विवेक पनसारे ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस जांच दल ने कई सुरागों पर काम किया। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपरखैरन, घनसोली और बोनकोंडे गांव के 90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। जिसके बाद यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी।  

उन्होंने बताया कि अंकुश धागे (36) और बबलू बंगाली (30) नामक आरोपियों के पास से 9.57 लाख रुपये मूल्य की चुरायी गयी चीजें बरामद की गयीं। धागे एक वाहन चालक के तौर पर काम करता है। अधिकारी ने बताया कि सामने आये ये मामले कोपरखैरन पुलिस थाने में दर्ज किये गये थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है। (एजेंसी)