ठाणे

Published: Feb 16, 2022 09:16 PM IST

Thane Fireठाणे पुंजानी एस्टेट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : ठाणे के खोपट इलाके में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक दोपहिया कंपनी (Two-Wheeler Company) के स्पेयर पार्ट्स (Spare Parts) की दुकान में आग लग गई। आग ने इंटीरियर (Interior) को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस आगजनी की खबर सोशल मीडिया (Social Media) के साथ आसपास के लोगों को मिल गई थी।

लेकिन ठाणे महानगरपालिका आपदा प्रबंधन विभाग (Thane Municipal Disaster Management Department) (आरडीएमसी) को करीब 20 से 25 मिनटा बाद पता चला। हलांकि आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग पहुंचे और देर रात तक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

ठाणे पश्चिम के पुंजानी एस्टेट क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट की दुकान है। यहां बुधवार शाम 7:35 बजे आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही ठाणे फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। देर रात तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी रही। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस आगजनी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।