ठाणे

Published: May 26, 2022 08:29 PM IST

Thane Municipal Corporationजलभराव वाले निचले इलाकों में महानगरपालिका लगाएगी साइट पंप और पोर्टेबल पंप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

ठाणे : शहर के निचले इलाकों (Lowlands) में जहां हर साल मानसून (Monsoon) के दौरान पानी जमा होता है, वहां रुके हुए पानी को बाहर निकालने के लिए ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) के माध्यम से कुछ जगहों पर पंप (Pump) लगाए जाएंगे। उक्त जानकारी महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. विपिन शर्मा (Commissioner Dr. Vipin Sharma) ने दी। 

इन इलाकों में लगेंगे पंप

उन्होंने प्री-मानसून कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाया था। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने शहर के निचले इलाकों में जहां पानी जमा है। वहां पंप लगाने के निर्देश दिए थे। इनमें विटावा रेलवे ब्रिज, सिडको रेलवे ब्रिज, दादोजी कोंडदेव स्टेडियम, चीखलवाड़ी (भास्कर कॉलोनी), रिवरवुड (खिड़काली), पुलिस लाइन, क्राइम ब्रांच, पंपिंग स्टेशन नं 2 (भास्कर कॉलोनी), संभाजी नगर और देबनार सोसाइटी में साइट पंप लगाए जाएंगे। 

दिवा प्रभाग समिति, मुंब्रा प्रभाग समिति, कलवा प्रभाग समिति, वागले प्रभाग समिति, आनंद नगर जिम, दत्तवाड़ी, भांजे वाड़ी, ठाणे नगर मुख्यालय इमरजेंसी रूम, दशरथ कुटीर सोसाइटी, माजीवाड़ा प्रभाग समिति, वाघबिल गांव, लवकुश सोसाइटी कोपरी, दाभोलकर चॉल और दादोजी कोंडदेव स्टेडियम इस स्थान पर पोर्टेबल पंप की व्यवस्था की गई है। इस बीच, भारी बारिश के दौरान ठाणे महानगरपालिका के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की स्थिति में, नागरिकों से अनुरोध है, कि वे ठाणे महानगरपालिका के टोल फ्री और 1822 222108 टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर 022 25371010 पर कॉल करें।