ठाणे

Published: Nov 21, 2023 12:18 PM IST

Navi Mumbai नवी मुंबई: नगर निगम अधिकारी पर 5,000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप, ACB ने किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नवी मुंबई नगर निगम के एक वार्ड अधिकारी को एक व्यक्ति से 5,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति चाहता था कि पनवेल क्षेत्र में उसके स्वामित्व वाली संपत्ति की कर रसीद में उसका नाम ऑनलाइन माध्यम से शामिल किया जाए।

ठाणे एसीबी अधीक्षक संतोष पाटिल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसे आसान बनाने के लिए 36 वर्षीय वार्ड अधिकारी ने पीड़ित व्यक्ति से कथित तौर पर 5,000 रुपये की मांग की।

विज्ञप्ति के मुताबिक, संपत्ति के मालिक ने एसीबी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एसीबी ने सोमवार को जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसमें कहा गया है कि आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)