ठाणे

Published: Feb 06, 2024 10:17 AM IST

Thane Newsठाणे में घर के बाहर लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
घर के बाहर मिली नवजात बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के ठाणे (Thane) शहर में एक महिला के घर के बाहर एक नवजात बच्ची (Newborn baby girl) लावारिस हालत में मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लुइसवाड़ी इलाके के साईंनाथ नगर की निवासी 29 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार रात जब वह रसोई में काम कर रही थी तभी उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी।

वागले एस्टेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला बाहर आई तो उसने दरवाजे के पास एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में देखा। उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। 

अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (माता-पिता या देखभाल करने वाले द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे का परित्याग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

(एजेंसी)