ठाणे

Published: Feb 12, 2022 07:58 PM IST

NMMC Election 2022ऐरोली में 14 की बजाय 20 वार्ड, शिवसेना खुश, बीजेपी, एनसीपी और कांग्रेस मायूस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-राजीत यादव

नवी मुंबई: प्रभाग रचना के लिए ऐरोली विभाग (Airoli Division) में बड़े पैमाने पर फेर-बदल करके 6 नए वार्ड (New Wards) बनाए गए हैं, पहले इस विभाग में वार्डों की कुल संख्या 14 थी, जो अब बढ़कर 20 हो गई है। वार्डों की संख्या में भारी वृद्धि के चलते इस विभाग में कुल 7 प्रभाग बनाए गए हैं, जिसमें प्रभाग क्रमांक 5 से 11 तक का समावेश है। आपत्तियां और सुझावों के बाद इस विभाग के प्रभागों में कुछ बदलाव होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, किस प्रभाग को नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) के किस विभाग से जोड़ा जाएगा, इसके बारे में अंतिम मुहर लगेगी। 

ऐरोली विभाग में शुरू से ही शिवसेना का वर्चस्व रहा है।  वार्डों की संख्या बढ़ने की वजह से इस विभाग में प्रभागों की संख्या भी बढ़ी है, जिसे लेकर जहां शिवसेना में खुशी है, वहीं बीजेपी, एनसीपी और कांग्रेस मायूस हैं। इस विभाग में वार्डों की संख्या में भारी वृद्धि पर इन पार्टियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। बीजेपी द्वारा इसके बारे में राज्य चुनाव आयोग के पास शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। 

विगत आम चुनाव एक सदस्यीय पद्धति से हुआ था

गौरतलब है कि पहली बार प्रभाग रचना के तहत होने वाले चुनाव के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका के ऐरोली विभाग में जिन 7 प्रभागों की रचना की गई है।  इसमें में ग्रामीण क्षेत्रों, बैठी चालियों, झोपड़पट्टियों, आवासीय संकुलों, कमर्शियल प्रतिष्ठान और एमआईडीसी के तहत आने वाले क्षेत्रों का हैं।  नवी मुंबई महानगरपालिका का विगत आम चुनाव एक सदस्यीय पद्धति से हुआ था।  इस चुनाव में ऐरोली विभाग की 14 सीटों में से शिवसेना ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनसीपी को 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। यहां की एक सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी विजयी हुआ था, जबकि बीजेपी की झोली में कुछ नहीं आया था। 

प्रभाग क्रमांक: 5

शामिल किए गए क्षेत्र: ऐरोली सेक्टर-1 का हिस्सा, सेक्टर-1 ए, सेक्टर- 19 बी का हिस्सा, सेक्टर- 19 सी का हिस्सा, सेक्टर- 20, सेक्टर- 20 बी, सेक्टर- 20 सी, ऐरोली गांव का हिस्सा, कॉलोनी, देशमुख वाडी और अन्य

कुल जनसंख्या: 25899, अनुसूचित जाति 2783, अनुसूचित जनजाति 507

प्रभाग क्रमांक: 6

शामिल किए गए क्षेत्र: ऐरोली सेक्टर- 1 का हिस्सा, सेक्टर- 2, सेक्टर- 3, ऐरोली गांव का हिस्सा, साईनाथ वाडी व अन्य

कुल जनसंख्या: 25249, अनुसूचित जाति 3031, अनुसूचित जनजाति 409

प्रभाग क्रमांक: 7

शामिल किए गए क्षेत्र: ऐरोली सेक्टर- 4 का हिस्सा, सेक्टर- 12, सेक्टर- 13, सेक्टर- 14, सेक्टर- 15, सेक्टर- 16 का हिस्सा, सेक्टर-18 का हिस्सा और अन्य

कुल जनसंख्या: 24387, अनुसूचित जाति 2122, अनुसूचित जनजाति 377

प्रभाग क्रमांक: 8

शामिल किए गए क्षेत्र: ऐरोली सेक्टर- 4 का हिस्सा, सेक्टर- 5, सेक्टर- 6 का हिस्सा, सेक्टर- 7 का हिस्सा, सेक्टर- 8 का हिस्सा, सेक्टर- 8 ए, सेक्टर- 9 का हिस्सा, सेक्टर- 16 का हिस्सा व अन्य

कुल जनसंख्या: 26134, अनुसूचित जाति 2141, अनुसूचित जनजाति 413

प्रभाग क्रमांक: 9

शामिल किए गए क्षेत्र: ऐरोली सेक्टर- 8, सेक्टर- 9 का हिस्सा, सेक्टर- 10, सेक्टर- 10 ए , दिवा गांव का हिस्सा, सेक्टर- 16 का हिस्सा और अन्य

कुल जनसंख्या: 25092, अनुसूचित जाति 1891, अनुसूचित जनजाति 476

प्रभाग क्रमांक: 10

शामिल किए गए क्षेत्र: रबाडा गांव, गोठीवली गांव, नोसिल नाका, तलवली नाका, गोल्डन नगर, दत्तनगर का हिस्सा, अर्जुन वाड़ी और अन्य

कुल जनसंख्या: 26666, अनुसूचित जाति 4420, अनुसूचित जनजाति 876

प्रभाग क्रमांक: 11

शामिल किए गए क्षेत्र: रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन, पंचशील नगर, संभाजी नगर, अडवली-भुतवली गांव, महापे गांव, हनुमान नगर, एमआईडीसी और अन्य

कुल जनसंख्या: 25646, अनुसूचित जाति 4152, अनुसूचित जनजाति 2065