ठाणे

Published: Feb 27, 2021 04:18 PM IST

दाम गिरे गुजरात से एपीएमसी में आई 100 गाड़ी प्याज, थोक में गिरे दाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

राजीत यादव

नवी मुंबई. वाशी (Vashi) स्थित एपीएमसी (APMC) की आलू-प्याज (Potato-Onion) की मंडी में कुल 138 गाड़ी प्याज (Onion) की आवक हुई। जिसमें गुजरात (Gujarat) से आई 100 गाड़ी प्याज का समावेश है। जहां मंडी में अचानक गुजरात की प्याज की आवक बढ़ने से थोक में प्याज के दाम में 10 से 15 रुपए प्रति किलो गिरावट आई। वहीं, गुजरात से आई इस प्याज की खेप ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्याज का उत्पादन करने वालों को चिंता में डाल दिया है।

गौरतलब है कि देश भर में महाराष्ट्र की प्याज को 1 नंबर माना जाता है। जिसके चलते महाराष्ट्र के प्याज उत्पादकों का वाशी की मंडी में एकछत्र राज चल रहा था। वह कभी भी प्याज की कीमत को बढ़ा दिया करते थे, लेकिन अब उनके इस भ्रम को गुजरात के प्याज उत्पादकों ने तोड़ना शुरू कर दिया है। वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में विगत 2 माह से महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) और अहमदनगर (Ahmednagar) जिला से प्याज की आवक कम हो रही थी। जिसकी वजह से थोक में इसके दाम में हर दिन उछाल आने का सिलसिला भी जारी था। 22 फरवरी 2021 को थोक में इसे 20 से 45 रुपए किलो बेचा गया था, लेकिन शुक्रवार को गुजरात से प्याज की बंपर आवक होने से थोक में इसकी कीमत गिरकर 10 से 30 रुपए किलो तक आ गई।

थोक में बिका 10 से 30 रुपए किलो

एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में थोक में कारोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार, सोमवार को मंडी में महाराष्ट्र व गुजरात से 30 हजार 528 बोरी प्याज की आवक हुई। जिसमें से महाराष्ट्र के वीआईपी दर्जे की प्याज को थोक में 25 से 30 रुपए किलो बेचा गया। वहीं 1 नंबर की प्याज को 20 से 24 रुपए किलो का दाम मिला, जबकि 2 नंबर की प्याज को 15 से 19 रुपए और 3 नंबर को 10 से 14 रुपए किलो का दाम मिला। वहीं गुजरात से आया वीआईपी दर्जे का प्याज थोक में 22 से 26 रुपए किलो बेचा गया। जबकि 1 नंबर के प्याज को 18 से 21 रुपए, 2 नंबर 15 से 17 रुपए व 3 नंबर 10 से 14 रुपए  रुपए किलो का दाम मिला।

मंडी में आया 12 हजार 665 बोरी आलू

वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में प्याज के साथ-साथ आलू की आवक भी अब लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को मंडी में 12 हजार 665 बोरी आलू की आवक हुई। शुक्रवार को मंडी में यूपी से आया आलू 8 से 9 रुपए किलो बेचा गया। वहीं गुजरात और पंजाब के आलू को 7 से 10 रुपए किलो का दाम मिला। जबकि मध्य प्रदेश के आलू को थोक में 11 से 15 रुपए किलो का दाम मिला। वहीं महाराष्ट्र के तलेगांव के आलू को थोक में 7 से 9 रुपए किलो बेचा गया।

लहसुन के दाम में मामूली वृद्धि

वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में लहसुन की आवक में थोडी सी कमी आई है। जिसकी वजह से इसके दाम में मामूली सी वृद्धि हई है। शुक्रवार को 3 हजार 175 बोरी लहसुन की आवक हुई। जिसमें से वीआईपी दर्जे के देशी लहसुन को थोक में 50 से 65 रुपए किलो बेचा गया। इसके पहले इसे 45 से 65 रुपए किलो बेचा गया। जबकि सामान्य देशी लहसुन को 30 से 50 रुपए किलो का दाम मिला। पहले इसे 25 से 45 रुपए किलो का दाम मिल रहा था। वहीं उटी से आए वीआईपी दर्जे के नए लहसुन को थोक में 90 से 100 रुपए किलो का दाम मिला। जबकि यहां से आए सामान्य दर्जे के लहसुन को 40 से 85 रुपए किलो बेचा गया।