ठाणे

Published: May 10, 2023 05:15 PM IST

Bhiwandi Newsभिवंडी महानगरपालिका स्कूल परिसर से ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर प्रदर्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी: गुलजार नगर (Gulzar Nagar) स्थित कचेरी पाड़ा स्थित भिवंडी महानगरपालिका स्कूल क्रमांक-62 और 22 के कंपाउंड में पुरानी स्कूल बिल्डिंग को गिराकर नई बिल्डिंग निर्माण करने का कार्य जारी है। हैरतअंगेज है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए महानगरपालिका प्रशासन के साथ टोरेंट पॉवर (Torrent Power) की साथगांठ से स्कूल कंपाउंड में बिजली का ट्रांसफार्मर (Transformer) लगाने का काम शुरू है। स्कूल विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर मजदूर नेता कामरेड डॉ. विजय कांबले के नेतृत्व स्थानीय नागरिकों ने मोर्चा निकाल कर स्कूल परिसर में बिजली का ट्रांसफर लगाने का सख्त विरोध करते हुए हटाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि भिवंडी के कचेरी पाड़ा में महानगरपालिका स्कूल क्रमांक-22 और 62 हैं, जिसका नवनिर्माण का कार्य चल रहा हैं। ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले मजदूर नेता कामरेड डॉ. विजय कांबले ने बताया कि महानगरपालिका अधिकारियों के साथ साठ-गांठ करके बिना किसी परमिशन से टोरेंट पॉवर अपना ट्रांसफार्मर स्कूल के परिसर में लगवा रही है जिससे वहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को आनेवाले समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

लगाए महानगरपालिका के खिलाफ नारे

उक्त मुद्दे को लेकर लालबावटा असंगठित कामगार संघटना के प्रमुख कांबले के मार्गदर्शन में स्थानीय जनता को साथ लेकर स्कूल के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया और टोरेंट पॉवर मुर्दाबाद, महानगरपालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द स्कूल परिसर से ट्रांसफार्मर को निकालने की मांग की तो वहीं पर स्कूल में गलत तरीके से ट्रांसफार्मर लगवाने का आरोप भिवंडी पूर्व के विधायक रईस शेख पर लगाया। उक्त आंदोलन का दखल लेते हुए महानगरपालिका के संबधित अधिकारियों ने स्कूल का मुआयना किया और धरना दे रहे कॉ. डॉ. विजय कांबले सहित जनता से मुलाकात की और उनका निवेदन स्वीकार किया। इस अवसर पर विजय कांबले, पूर्व नगरसेवक तफ्फजुल अंसारी, निसार अहमद अंसारी (दत्तू मामा), रेहान अंसारी, मुनीर शेख, रिजवान अंसारी, शिवम मिश्रा, वाल्मीक थोरात सहित कई लोग उपस्थित थे।