ठाणे

Published: May 01, 2022 02:36 PM IST

Thaneसड़क कंक्रीटीकरण, पानी की पाइप लाइन और नए नाले बनाए गए : पूर्व नगरसेवक विशाल पावशे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan Dombivli Municipal Corporation) के वार्ड क्रमांक 93 (Ward No. 93) लक्ष्मी बाग़ से बीजेपी (BJP) नगरसेवक (Corporator) रहे और वर्तमान में बीजेपी को राम-राम कर शिवसेना (ShivSena) में शामिल हो चुके कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र ( Kalyan East Assembly Constituency) से बीजेपी की टिकिट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके विशाल विष्णु पावशे (Vishal Vishnu Pavshe) ने नवभारत से खुलकर बेबाकी से बात करते हुए कहा कि करोड़ों की लागत अपनी विकास निधि से क्षेत्र में सड़क, गटर और पानी की समस्या के निराकरण के लिए काम किया गया हैं और बांकी जो कुछ विकास कार्य बचा है वह प्रस्तावित है जो अगले कार्यकाल में पूरा कर दिया जाएगा, यह वार्ड उत्तर भारतीय हिंदी भाषी बाहुल वार्ड है, बांकी मराठी, बंगाली, दक्षिण भारतीय सभी जाति-धर्म समुदाय, प्रांत और भाषा बोलने वाले लोग मिलजुल कर शांति पूर्वक कर रहते है। 

 वार्ड में किए गए विकास कार्य

1 – नाना पावशे चौक से हरिश्चन्द्र कॉलोनी तक 25 लाख रुपये नगरसेवक निधि से पानी की पाइप लाइन डाली गई। 

2 – पार्वती अपार्टमेंट से रामश्याम अपार्टमेंट द्वारका पुरी अपार्टमेंट तक 40 लाख रुपये की निधि से सीमेंट कांक्रीट का रोड बनाया गया। 

3 – त्रिवेणी कुंज से आकाश दीप अपार्टमेंट तक और न्यू पवन गंगा अपार्टमेंट से शिव पूरी अपार्टमेंट तक 20 लाख रुपये की निधि से सीमेंट कांक्रीटीकरण रोड बनाया गया। 

4 – काशीनाथ पावशे चाल से बाबा साहेब आंबेडकर के स्तंभ तक 10 लाख रुपये निधि से नया गटर बनाया गया। 

5 – महालक्ष्मी चाल से शेलार चाल तक नया गटर और लेकर लादी का निर्माण 10 लाख की निधि से किया गया। 

यह विकास कार्य  प्रस्तावित हैं

1- नितिन राज होटल से नाना पावशे चौक तक कोलशेवाड़ी रोड तक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण 1 करोड़ 30 लाख रुपये की निधि से प्रस्तावित है। 

2 – हनुमान मंदिर से गणराज सोसायटी तक के रास्ता को सीमेंट कांक्रीटीकरण करना है। 

3 – लोखंडे राशन दूकान से कंचन कॉलोनी तक के रास्ता को सीमेंट  कांक्रीटीकरण करना है। 

4 – कोलशेवाडी पुलिस स्टेशन के पास नए भव्य गणेश घाट का निर्माण करवाना है। 

5 – संपूर्ण प्रभाग क्षेत्र में पुरानी स्ट्रीट लाइट बदल कर नई एलईडी लाइट के साथ ही मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना हैं।