ठाणे

Published: May 31, 2021 10:58 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में कोरोना की दूसरी लहर हो रही कंट्रोल!, मिले 512 नए केस, 34 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में रविवार की तुलना में सोमवार को कम मरीज के साथ मृतकों का आंकड़ा भी कम आया है। जो राहत की बात है।  हालांकि ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के सीमा में सौ से भी अधिक कोरोना (Corona) के केस सामने आ रहे है, लेकिन अन्य महानगरपालिका और नगरपालिका सहित ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 100 से कम मरीज दर्ज किये गए है।  जो एक राहत देने वाली खबर है।  बहरहाल, सोमवार को जिले में 512 नए मरीज (New Patients) पाए गए, जबकि 34 मरीजों की मौत (Death) पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है।  इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 16 हजार और मृत मरीजों की संख्या 9 हजार 248 तक पहुँच चुकी है।  

 ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 112 नए मरीज पाए गए है।  जबकि 4 मरीज की एक दिन में मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर अब तक कोरोना से 128980 संक्रमित मरीज मिल चुके है।  जिसमें से 1901 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

केडीएमसी में 18 मरीज की मौत 

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में मृतकों की संख्या में कमी नहीं आई है।  यहाँ पर पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।  वहीँ 127 नए संक्रमित मरीज पाए गए है।  इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 131904 और मृतकों की संख्या 2005 तक पहुँच चुकी है।