ठाणे

Published: Jul 17, 2022 08:40 PM IST

Subhash Bhoirउल्हासनगर में गरजे शिवसेना के कल्याण लोकसभा क्षेत्र प्रमुख सुभाष भोईर, कही ये बड़ी बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर : उल्हासनगर में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मानने वाले शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) ने एक बार फिर से संगठन में जान फूंकना शुरू कर दिया है। शिवसेना (Shiv Sena) के स्थानीय नेतृत्व द्वारा आयोजित निर्धार कार्यकर्ता सम्मेलन काफी सफल रहा, सम्मेलन में जमा हुए शिवसैनिकों से शहर के पदाधिकारियों में जोश देखने को मिला। 

60 प्रतिशत शिवसैनिक अब भी असली शिवसेना के साथ

स्थानीय कैम्प नंबर 5 में आयोजित शिवसेना के कार्यकर्ता निर्धार कार्यकर्ता सम्मलेन में स्व. बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे, स्व.आनंद दिघे के जयकारों से पूरा सभास्थल गूंज गया था। निर्धार सम्मेलन को शिवसेना के कल्याण लोकसभा संपर्क प्रमुख सुभाष भोईर ने संबोधित किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. बाला साहेब ठाकरे, पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, जिला प्रमुख रहे स्व. आंनद दिघे को जो शिवसैनिक हृदय से मानते ऐसे 60 फीसदी शिवसैनिक अभी ओरिजनल शिवसेना के साथ है। 

शिवसैनिक डगमगाने वाले नहीं

अंबरनाथ के शिवसेना शहर प्रमुख अरविंद वालेकर को वर्षो से मिली पुलिस सुरक्षा हटा दिए जाने और उल्हासनगर के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के खिलाफ पुलिस में मामला पंजीकृत किए जाने के मुद्दे पर सुभाष भोईर ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक हम साथ में थे तो कुछ नहीं हुआ था, अब जानबूझ वह परेशान करने की हमे कोशिश कर रहे है, लेकिन इससे शिवसैनिक डगमगाने वाले नहीं है। 

सम्मेलन में ठाणे और पालघर जिला महिला संपर्क प्रमुख अनिताताई बिर्जे, उप जिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, जिला महिला संगठक विजयाताई पोटे, शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, पूर्व नगरसेवक धनंजय बोडारे, कल्याण- डोंबिवली महानगरपालिका के पूर्व महापौर रमेश जाधव, उल्हासनगर प्रथम शहर प्रमुख रमेश मुकणे, पूर्व गुट नेता रमेश चव्हाण, महिला शहर संगठक मनीषा ताई भानूशालीन ने भी सभा को संबोधित किया। उपशहर प्रमुख राजेंद्र शाहू, दिलीप गायकवाड कैलास तेजी, संदीप गायकवाड, युवासेना शहर अधिकारी बाला श्रीखंडे, सुशील पवार आदि ने सम्मेलन को सफल बनाया।