ठाणे

Published: Mar 28, 2022 09:12 PM IST

E-Challanठाणे : ई-चालान में आई तेजी, दो महीनों में तीन करोड़ की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
file

ठाणे : ठाणे ट्रैफिक पुलिस (Thane Traffic Police) पिछले 3 वर्षों से यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन (Violations) करने वाले वाहनचालकों पर ई-चालान के जरिए दंड लगा रही हैं। लेकिन ई- चालान (E-Challan) के जरिए लगाए गए दंड को भरने में वाहनचालक गलत चाल चलन दिखाते नजर आ रहे हैं। ट्रैफीक पुलिस के मुताबिक ठाणे पुलिस आयुक्तालय (Thane Police Commissionerate) में पिछले 3 वर्ष में 2 लाख वाहनचालकों ने कुल 54 करोड़ का ई चालान का दंड नहीं भरा है।

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ई-चालान के माध्यम से जुर्माना लगाया जाता है। ई-चालान के बाद भुगतान न करने वालों की बड़ी संख्या के कारण वसूली भी ट्रैफिक पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण है। ठाणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार ठाणे में पिछले तीन साल में 13 लाख 19 हजार 815 वाहन चालकों पर 54 करोड़ छह लाख 94 हजार 100 रुपये का जुर्माना बकाया है। अब तक ठाणे परिवहन शाखा ने दो लाख 14 हजार 227 वाहन चालकों को जुर्माना भरने के लिए नोटिस भेजा है। ठाणे ट्रैफिक उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने बताया कि वसुली जारी है। जिन वाहनचालकों का जुर्माना बाकी है उन्हें नोटिस भेजकर जुर्माना भरने की हिदायत दी गई है। यदि वाहनचालक बकाया जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनपर संपत्ति जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

दो महीने में तीन करोड़ की दंडात्मक कार्रवाई

मोटर वेहिकल इंप्रूवमेंट एक्ट के तहत बढ़ा हुआ जुर्माना अब शुरू हो गया है। पिछले दो महीने में 89,602 चालकों पर 3,73,68,950 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जनवरी 2022 में 31 हजार 290 मामलों में एक करोड़ 21 लाख 57 हजार 550 रुपये और फरवरी 2022 में 30 हजार 880 मामलों में एक करोड़ 32 लाख 97 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पिछले साल से 27 करोड़ बाकी

सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष 2021 में ठाणे सिटी ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है और 6 लाख 72 हजार 264 चालकों का 27 करोड़ 50 लाख 15 हजार 600 रुपये का जुर्माना भरना बाकी है। इसका भुगतान करने के लिए संबंधित वाहनचालकों को नोटिस भेजा गया है।

इस वर्ष की वसूली