ठाणे

Published: Oct 14, 2021 08:38 PM IST

Police Cantonmentगोल मैदान परिसर बन गया था कुछ घंटों के लिए पुलिस छावनी जानें क्या है पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर. शहर के हृदय (Heart) स्थल के रूप में पहचाने जाने वाला उल्हासनगर स्थानीय कैम्प (Ulhasnagar Local Camp) क्रमांक 2 स्थित गोल मैदान (Gol Maidan) और आसपास के दो हॉल में बम रखे जाने की डीसीपी कार्यालय (DCP Office) में अज्ञात व्यक्ति (Unidentified Person) द्वारा किए गए मेल से हड़कंप मच गया। जिसके चलते पुलिस और बम निरोधी दस्ते (Anti-Bomb Squad) की टीम ने 5 से 6 घंटे तक पूरे परिसर को खंगाल डाला काफी मशक्कत की, लेकिन कही कुछ नहीं मिला। अब पुलिस मेल करने वाले की तलाश में है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) प्रशांत मोहिते के कार्यालय में बुधवार की शाम एक गुमनाम ईमेल (Anonymous Email) प्राप्त हुआ। ऊक्त मेल में गोल मैदान के अलावा  हीरा मैरिज हॉल और निरंकारी हॉल के नाम दिए गए थे। अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय के बॉम्ब स्कॉड को बुलाया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (Assistant Commissioner of Police) मोतीचंद राठोड़, उल्हासनगर के वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक राजेंद्र कदम दल बल के साथ गोल मैदान पहुंचे। रात 12 बजे तक तलाशी अभियान जारी था। जब कुछ नहीं मिला तो देर रात पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने कहा कि अब मेल भेजने वाले कि  ठाणे साइबर अपराध शाखा (Cyber ​​Crime Branch) जांच कर रही है कि मेल किसने भेजा है।