ठाणे

Published: Jan 14, 2022 08:29 PM IST

Bhiwandi Crimeभिवंडी में फायदा दिलाने की खातिर कागज पत्र लेकर वाहन विक्री करने वाली टोली का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी : भिवंडी शहर (Bhiwandi City) स्थित गरीब और जरूरतमंद नागरिकों से सरकारी योजना (Government Scheme) का फायदा दिलाने की खातिर आधार कार्ड (Aadhar card), पैन कार्ड (PAN Card) आदि जरूरी कागजपत्र लेकर फायनेंस कंपनी से बाइक लेकर आधी कीमत में विक्री किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। भिवंडी क्राइम ब्रांच (Bhiwandi Crime Branch) टीम ने 32 लाख रुपए की मोटरसाइकिल (Motorcycle) जब्त कर 4 ठगों की टोली को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पत्रकार परिषद में ठाणे अपराध शाखा विभाग अपर आयुक्त अशोक मोराले ने दी है।

गौरतलब हो कि ठाणे अपराध शाखा अपर आयुक्त अशोक मोराले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व भिवंडी निवासी असद समद बेग से कुछ परिचित लोग सरकारी योजना का फायदा दिलाने का लालच देकर पैन,आधार कार्ड आदि कागदपत्र लेकर फायनान्स कंपनी से कर्ज पर 3 मोटरसाइकिल लिए थे। कुछ समय बाद ही असद बेग से फायनान्स कंपनी के प्रतिनिधी कर्ज के हप्ता की वसूली के लिए गए तो वे सन्न रह गए। कागजात से ठगी की जानकारी मिलते ही असद बेग ने फौरन निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।शिकायत की तहकीकात भिवंडी अपराध शाखा वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे की टीम नें करते हुए शाह मोहम्मद आसिफ मोहम्मद आझम उर्फ बावटा को कब्जे में लेकर गहन पूंछतांछ की।

पुलिस की पूंछतांछ में शाह मोहम्मद ने बताया कि अपने साथी से मिलकर शहर स्थित अलग-अलग शो रूम से कई मोटरसाइकिल लेकर आधी कीमत में विक्री की है। पुलिस टीम ने उक्त ठगी कांड में लिप्त सहयोगी अल्ताफ लतीफ शेख, शफिक अब्दुल लतीफ अन्सारी,अरबाज आसिफ मोमीन उर्फ देवा को मिलाकर कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर 33 मोटरसाइकिल, 6 मोबाईल मिलाकर कुल 32 लाख 36 हजार 490 रुपए का मुद्देमाल अलग-अलग जगहों से बरामद किया।

उक्त विबेचना में शामिल अपराध शाखा पुलिस उपायुक्त लक्ष्मीकांत पाटील, भिवंडी अपराध शाखा वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन मे पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे, रमेश शिंगे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक हनुमंत वाघमारे, रामसिंग चव्हाण,लक्ष्मण फालक, पुलिस हवलदार सुनील साळुंके, रामचंद्र जाधव, मंगेश शिर्के, सचिन जाधव, साबीर शेख, रंगनाथ पाटील, भावेश घरत, रवींद्र घुगे, नरसिंह क्षीरसागर की टीम नें कड़ी मेहनत से अंजाम देते हुए शातिर आरोपियों द्वारा भिवंडी और मालेगांव आदि शहर में विक्री किए गए वाहनों की खोज कर जब्त किए जाने में कामयाबी हासिल की है।अपराध शाखा पुलिस अपर आयुक्त मोराले ने नागरिकों से लालच में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि जरूरी कागज पत्र नहीं दिए जाने की अपील की है।