ठाणे

Published: Apr 26, 2022 08:39 PM IST

Thaneलाउडस्पीकर के साथ उल्हासनगर कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ किया आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर : केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन केंद्र सरकार महंगाई (Inflation) पर काबू पाने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले (President Nana Bhau Patole) के निर्देश पर पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में आंदोलन किया गया। 

पेट्रोल पंप पर किया गया आंदोलन         

यह आंदोलन उल्हासनगर (Ulhasnagar) शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वीनस पेट्रोल पंप के सामने आयोजित किया गया था। इस आंदोलन में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर मोदी के पुराने भाषण लगाकर जनता से किए गए झूठे वादों का पर्दाफाश किया गया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रोहित सालवे (District President Rohit Salve) ने किया। उन्होंने कहा कि देश में लाउडस्पीकर लगाकर धार्मिक तुष्टिकरण और जाति विभाजन का काम चल रहा है। ऐसे में लोगों के हितों और बुनियादी मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए लाउडस्पीकर के ही इस्तेमाल से आंदोलन किया गया। 

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धड़के, पूर्व महापौर मालती करोतीया, उपाध्यक्ष महादेव शेलार, प्रवक्ता आसाराम टाक, मुन्ना श्रीवास्तव, नारायण गेमनानी, महेश मिरानी, ​​विशाल सोनवणे, योगेश शिंदे, अनिल यादव, राजमोहन नायर, रंजीत सालवे, कमल मिलकुंदे, गुरिंदर कौर, उषा गिरि, फैमिदा सैयद, भारती फुलवरिया, विद्या शर्मा, संगीता भविस्कर, संतोष साठे, अमित सिंह लबाना, सुलक्षण भालेराव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।