महाराष्ट्र

Published: Mar 02, 2021 01:28 PM IST

आश्वासनबिजली कनेक्शन काटने का काम रुकेगा, उप मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आक्रामक रुख को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने कहा है कि जब तक बिजली बिल (Electricity Bill) पर चर्चा (Discussion) नहीं होगी, तब तक कृषि एवं घरेलू बिजली कनेक्शन (Power Connection) काटने (Cutting) का काम रोका जाएगा।

 विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बिजली बिल का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) की वजह से राज्य के नागरिकों की आर्थिक हालात खराब है। कोरोना काल में किसानों एवं घरेलू ग्राहकों को बढ़ा हुआ बिल भेजा गया अब बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है। जिस पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि कनेक्शन काटने का रोकने के लिए बिजली विभाग को निर्देश दिया जाएगा। 

विधान परिषद में विपक्ष का  हंगामा

इस बीच,  बिजली बिल के मुद्दे को लेकर विधान परिषद में विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ। सभा की कार्रवाई 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।