महाराष्ट्र

Published: Oct 17, 2020 10:20 PM IST

कोविड टेस्ट अक्टूबर में हर रोज होने वाली कोविड-19 जांचों की संख्या में आयी कमी - फडणवीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार (udhav Thackeray Government) को महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 जांचों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए क्योंकि एक सितंबर से ही जांचों के दैनिक औसत में गिरावट आयी है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, फडणवीस ने कहा कि एक से 15 अक्टूबर के बीच प्रति दिन की औसत संख्या 75,296 थी, जो 16 से 30 सितंबर की अवधि के दौरान 91,743 थी । यह औसत संख्या एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच 84,675 थी।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हर रोज जांचों की कम संख्या ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में आयी कमी के पीछे का कारण हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि वास्तविकता को छिपाया जा रहा है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख आबादी पर मृत्यु दर अधिक थी और मुंबई का भी लगभग यहा हाल था। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर प्रति 10 लाख आबादी पर मृत्यु संख्या 97.6 है जो महाराष्ट्र में 33 है।

फडणवीस ने कहा, “सितंबर के पहले 15 दिनों में संक्रमण की दर 15.95 प्रतिशत थी जो अक्टूबर के पहले 15 दिनों तक 17.95 प्रतिशत बनी रही।” उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि संक्रमण दर के अधिक होने को बाद भी जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का मतलब है कि सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में काम शुरु नहीं किया जा सकता है।