महाराष्ट्र

Published: Nov 03, 2021 04:27 PM IST

Maharashtra Corona Updatesमुंबई में 4 से 7 नवंबर के बीच नहीं होगा कोरोना वैक्सीनेशन, बीएमसी ने कहा- 8 तारीख से फिर से शुरू होगा टीकाकरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में 4 नवंबर से 7 नवंबर तक राज्य सरकार (State Government) और बीएमसी (BMC) के वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination Centers) में वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) नहीं होगा। बीएमसी ने कहा है कि, दिवाली उत्सव (Diwali) के कारण 4 नवंबर से 7 नवंबर के बीच मुंबई (Mumbai) में राज्य सरकार और बीएमसी के केंद्रों पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा। 8 नवंबर को फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 

बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना की रफ़्तार धीमी होती जा रही है। राज्य सरकार ने इसके बाद से मुंबई और राज्य के इलाकों में ज़्यादातर कोरोना पाबंदियों में ढील दी है। महाराष्ट्र में मंगलवार  को कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले सामने आए थे। वहीं 48 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई थी।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,12,965 हो गई। इसके अलावा 48 पेशंट्स की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,274 तक पहुंच गई है। 

राज्य में पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के 269 तथा मौत के 10 अधिक मामले सामने आए हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,095 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,53,581 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,552 है।

बीते 24 घंटे में 91,105 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। अब तक 6,28,43,792 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मुंबई और महाराष्ट्र में प्रशासन और राज्य सरकार लगातार कोरोना वैक्सीनेशन पर ज़ोर दे रहे हैं। ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीनेशन के लिए तरह-तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।