महाराष्ट्र

Published: Oct 21, 2021 03:50 PM IST

Teenagers Missingमहाराष्ट्र के ठाणे में क्रीक में तैरने गए दो नाबालिग लड़के लापता, तलाश जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकारात्मक तस्वीर

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कुछ दिन पहले खाड़ी (क्रीक) में तैरने गए दो किशोर लापता (Teenagers Missing) हो गए। दोनों की उम्र 13 व 14 वर्ष है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मुम्ब्रा इलाके के चार लड़के सोमवार शाम को रेतीबंदर क्रीक में तैरने गए थे। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाद में दो ही लड़के बाहर आए।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि सोमवार देर रात मुम्ब्रा पुलिस थाने को दो लड़कों के लापता होने की शिकायत मिली।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल कर्मी, आरडीएमसी और ठाणे आपदा प्रबंधन बल ने क्रीक में तलाशी अभियान चलाया लेकिन अबतक लापता लड़कों का पता नहीं लगा है।