महाराष्ट्र

Published: Jul 04, 2022 06:32 AM IST

Shiv Senaक्या महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव उपयुक्त प्रक्रिया से हुआ: शिवसेना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

मुंबई: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने रविवार को हैरानी जताते हुए सवाल किया कि महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव के लिए क्या उपयुक्त संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया? साथ ही, उन्होंने कहा कि शिवसेना का बागी गुट मूल पार्टी की जगह लेने की जिस तरह से कोशिश कर रहा है उस पर भी सवाल खड़े होते हैं।     

भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर को विधानसभा के विशेष सत्र के प्रथम दिन रविवार को सदन का अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के (शिवसेना के) विधायकों ने भी उनके समर्थन में मतदान किया।  नार्वेकर को 164 मत मिले। उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना प्रत्याशी राजन साल्वी को हराया, जिन्हें 107 वोट मिले। 

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता सावंत ने सवाल किया, ‘‘शिवसेना के 39 बागी विधायकों और मूल पार्टी के साथ बने रहे 16 विधायकों के बीच विवाद का हल सिर्फ उच्चतम न्यायालय में होगा। एकनाथ शिंदे (भाजपा के साथ गठजोड़ कर) जिस तरह से सत्ता में आये और जिस तरह से स्पीकर का चुनाव कराया गया, उसकी वैधता पर कई सवाल खड़े होते हैं। क्या पूरी प्रक्रिया संविधान के अनुरूप की गई ?” उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने यहां तक कि एक व्हिप भी जारी किया था (जिसमें पार्टी के सभी विधायकों से साल्वी के समर्थन में मतदान करने को कहा गया था) लेकिन बागी विधायक नहीं माने।” 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके खिलाफ स्पीकर को शिकायत की है। ” शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों के रुख पर टिप्पणी करते हुए सावंत ने कहा, ‘‘यह पहला मामला हो सकता है जिसमें बागी विधायक अपने गुट को मूल पार्टी बता रहे हैं। ” स्पीकर के चुनाव के दौरान शिवसेना के दोनों गुटों ने पार्टी विधायकों को अलग-अलग व्हिप जारी कर अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को कहा था।(एजेंसी)