वाशिम

Published: Oct 15, 2020 02:41 PM IST

वायरस संक्रमणजिले में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थम सी गई थी़  जिले में बुधवार को केवल 27 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के काले फैल, लाखाला, कोंडाला झामरे, तोरणाला, मालेगांव शहर के गांधी नगर, वारंगी फाटा, शिरपुर जैन, नागरतास, रिसोड शहर के एकता नगर, सिविल लाइन, शिवाजी नगर, पंचायत समिति परिसर, लोणी फाटा, वाडी रायताल, दापुरी, वाघी खुर्द, बोरी, मंगरूलपीर शहर, बिटोडा भोयर, येडशी, मानोरा तहसील के दापुरा, कारंजा लाड शहर के सहारा कालोनी परिसर, शिवाजी नगर, पहाडपुर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोराना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,096 तक पहुंच गई है. 

28 मरीजों को डिस्चार्ज:

जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 27 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक अस्पताल से उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 4,453 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

537 मरीजों पर उपचार जारी:

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,096 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,453 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 105 मरीजों की मौत हो गई है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 537 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.