उत्तर भारत

Published: Jan 15, 2022 12:07 AM IST

School कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने वाले किशोरों को स्कूलों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: हरियाणा सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को कहा कि 15 से 18 वर्ष के जिन किशोरों का कोविड-19 टीकाकरण  (Vaccination) नहीं हुआ होगा, उन्हें स्कूल खुलने पर उनमें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

राज्य में कोविड के मामलों में तेज गति से वृद्धि होने के चलते बीते एक पखवाड़े से स्कूल बंद हैं। मंत्री ने राज्य में कोविड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिये अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ”बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी किशोरों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो टीकाकरण नहीं कराये बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हरियाणा में 15-18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक किशोर कोविड टीका लगवाने के पात्र हैं और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ था। (एजेंसी)