उत्तर भारत

Published: Jul 26, 2022 06:31 PM IST

New Advocate Generalअनमोल रतन सिद्धू ने इस्तीफे के पंजाब सरकार ने वरिष्ठ वकील विनीत घई को बनाया नया महाधिवक्ता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Ratan Sidhu) ने इस्तीफे के बाद प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ वकील विनीत घई (Vineet Ghai) को पंजाब एडवोकेट-जनरल नियुक्त किया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, वरिष्ठ वकील विनीत घई को पंजाब एडवोकेट-जनरल नियुक्त किया गया है। 

महाधिवक्ता के पद से दिया इस्तीफा 

इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से पंजाब के महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद नए महाधिवक्ता के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद घई के नाम की चर्चा में था।  

निजी कारणों से मैं इस पद पर सेवा नहीं कर पाऊंगा

मुख्यमंत्री को लिखे अपने संक्षिप्त त्यागपत्र में सिद्धू ने लिखा, ‘‘मैं पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि मुझे पंजाब के महाधिवक्ता कार्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। निजी कारणों से मैं इस पद पर सेवा नहीं कर पाऊंगा।

मैं अपना इस्तीफा देता हूं, जिसे कृपया जल्द से जल्द स्वीकार किया जाए।” पता हो कि, सिद्धू को मार्च में महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।