उत्तर भारत

Published: Nov 01, 2021 05:05 PM IST

PoliticsCM योगी का बिना नाम लिए सपा पर हमला, कहा- पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी, अब आतंकियों और देशद्रोहियों पर चलाई जाती है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: @ANI/twitter

नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में नाथ संप्रदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर मोदी जी 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो चीन और पाकिस्तान भारत को आंखें दिखाते रहते। उन्होंने कहा कि पहले जिन्ना समर्थकों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं और अगर वे फिर से आ गए तो फिर ऐसा ही करेंगे, लेकिन अब गोलियां आतंकियों और देशद्रोहियों पर चलाई जाती हैं।  

योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के पटेल जिन्ना वाले बयान पर तीखा प्रहार किया और उनकी टिप्पणी को शर्मनाक बताया। 

योगी ने कहा कि सपा प्रमुख ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से की है, यह शर्मनाक है।  इनकी मानसिकता तालिबानी है, जो बंटवारे में भरोसा रखती है।  सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया। वहीं वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को हासिल करने का काम चल रहा है।’

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली कहा था कि  ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई।  उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे। ‘