उत्तर भारत

Published: Oct 23, 2020 09:57 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव आज चुनावी दंगल में मोदी-राहुल की एंट्री, जानिए आज कौन, कब और कहां होगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पटना. जहाँ एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर धूम है। वहीं अब इस चुनावी जंग में आज यानी शुक्रवार को  बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। आज से  PM नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं। जहाँ अब पहले चरण के मतदान में सिर्फ 4 दिन बचे रह गए हैं जिसके चलते अब बड़े दिग्गज अपना समस्त बल और मनोबल लेकर चुनावी रण क्षेत्र में उतरने वाले हैं।

बिहार चुनावी दंगल में आज PM मोदी का आगमन: 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी चुनावी दंगल में उतरने वाले हैं। वह एनडीए (NDA) के समर्थन में तीन सभाओं को संबोधित भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री इन रैलियों के वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। जिसके माध्यम से सात लाख लोगों को संबोधित करेंगे। इसी के साथ तीन जगह होने वाली रैली में 90 हज़ार लोगों भी भी मौजूद रहेंगे। जहाँ इस पुरे चुनाव में मोदी करीब डेढ़ दर्जन रैलियां करेंगे और आज पहले दिन उनकी तीन चुनावी रैलियों होनी है । गौरतलब है कि PM मोदी की आज होने वाली सभाओं में नीतीश कुमार भी उनके साथ रहने वाले हैं।

कहाँ कहाँ हैं PM मोदी की रैलियां :

बिहार में आज उतरेगी राहुल-तेजस्वी की जोड़ी: 

वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के सामने बड़े चैलेंजर के रूप में उभरे तेजस्वी यादव का धुआंधार प्रचार अपने चरम पर है। अब इसी महागठबंधन के चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए आज से  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार चुनावी दंगल में अपना दांव खेलने आ रहे हैं। हालाँकि राहुल गांधी की इस चुनाव में होने वाली ये पहली आम-सभा है। गौरतलब है कि कांग्रेस यहां 70 सीटों से  मैदान में है और RJD के साथ महागठबंधन की दुसरे नम्बर की बड़ी पार्टी है। आज यानी शुक्रवार को,  राहुल अपने चुनावी मित्र, RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली में भाग लेंगे।

कब-कब है राहुल-तेजस्वी की साझा रैली:

अकेले तेजस्वी यादव की रैली कहाँ-कहाँ :

तो इस प्रकार से आज बिहार विधान सभा चुनावी दंगल का अखाड़ा सज चूका है और अपने बड़े पहलवानों की राह देख रहा है। उधर जनता भी इन सभाओं को सुनने के लिए आतुर है। पता हो कि बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। तीन और सात नवंबर को दूसरे कर तीसरे चरण का मतदान होगा। वहीं 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम आएंगे।