उत्तर भारत

Published: Apr 06, 2021 03:32 PM IST

Rajasthan Corona Updateराजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में आए 2,429 नए केस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना संक्रमण (Corona Virus) तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,41,754 हो गई है, जिसमें से 3,24,145 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 2,841 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में टोटल एक्टिव केसों की संख्या 14,768 हो गई है। 

सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ जिसमें पिछले 24 घंटों के अंदर 2,429 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके एक दिन पहले, रविवार के आंकड़े से तुलना करें तो, कुल 700 मरीजों की वृद्धि हुई है। 

तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को 528 तक पहुंच गया। वहीं जोधपुर में 320, कोटा में 280, उदयपुर में 198, डूंगरपुर में 124, चित्तौड़गढ़ में 113, अलवर में 83, राजसमंद में 83, सिरोही 71, पाली 68, भीलवाड़ा 63, बांसवाड़ा 58, नागौर 46, अजमेर 45, बीकानेर 43, सीकर 35, झालावाड़ 34, जालौर 32, हनुमानगढ़ 30, भरतपुर 25, श्रीगंगानगर 25, बूंदी 19, बारां 17, बाड़मेर 17, प्रतापपगढ़ 14, दौसा 13, टोंक 12, जैसलमेर 10, सवाईमाधोपुर 9, झुंझुनूं 7, चूरू 4 और करौली में 3 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं।